Advertisement

Speedo Typing Software

Most trusted typing software of India.

Daily Live Typing Test Series.

SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!

Free Download

1. भारत ने लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाने में कामयाबी हासिल की यह सड़क किस संस्था द्वारा बनाई गई है?
आईबी
डीआरडीओ
बीआरओ
सीआरपीएफ
Note: यह सड़क पूर्वी लद्दाख के उमलिंगला पास में स्थित है, जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 19,300 फीट है। इसके साथ ही भारत ने बोलिविया रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अभी तक दुनिया की सबसे ऊंची सड़क का रिकॉर्ड बोलिविया के नाम था। यहां उतुरूंसू ज्वालामुखी के पास स्थित सड़क समुद्र तल से 18,953 फीट की ऊंचाई पर है।

2. टोक्यो पैरालंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक आस्ट्रेलिया की पीज ग्रेको ने किस खेल में जीता?
रनिंग
तैराकी
बॉक्सिंग
साइकिलिस्ट
Note: पैरालंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक बुधवार को यहां आस्ट्रेलिया की साइकिलिस्ट पीज ग्रेको ने जीता। ग्रेको ने वेलोड्रोम ट्रैक पर महिलाओं की 3000 मीटर परस्यूट में पहला स्थान हासिल किया। चीन की वांग झियोमी ने रजत और जर्मनी की डेनिस शिंडलर ने कांस्य पदक जीता।

3. डिजिटल मार्केटिंग गुरु ऑफ राजस्थान के खिताब से किसे नवाजा गया?
हर्ष अग्रवाल
मोहित पटेल
नील पटेल
नेहा सिंह
Note: उदयपुर शहर के उभरते एन्टरप्रिन्योर मोहित पटेल को डिजिटल मार्केटिंग गुरु ऑफ राजस्थान के खिताब से नवाजा गया। मोहित पटेल को यह खिताब उनके द्वारा कम उम्र में बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी एवं कलाकारों का डिजिटल मार्केटिंग एवं प्रमोशन का कार्य करने के रूप में मिला।

4. हैप्पी होम विद्यालय के 47 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘‘नीति आयोग‘‘ भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किस लैब की स्थापना की गई?
अटल टिंकरिंग
भारतीय शिक्षा
बल सेना
शिक्षित नौसेना
Note: अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना होने से विद्यालय एवं क्षेत्र के अन्य विद्यार्थी विज्ञान की आधुनिकतम तकनीक का उपयोग करते हुए वैज्ञानिक शोध की ओर अग्रसर हो सकेंगे।


Advertisement

Speedo Typing Software

SSC CHSL, CGL and More!


Free Download

5. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार सड़क निर्माण में राजस्थान स्थान है?
चौथा
तीसरा
दूसरा
पहला
Note: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में 2019-2020 में 10237 किमी सड़क का निर्माण हुआ था। जिसमे से 2322 किमी सड़क का निर्माण अकेले महाराष्ट्र राज्य में हुआ था। इस रिपोर्ट के अनुसार सड़क निर्माण में महाराष्ट्र प्रथम स्थान पर रहा। 1018 किमी सड़क निर्माण के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा।

6. "राइट टू हेल्थ" विधेयक लेन वाला देश का पहला राज्य कौनसा होगा?
राजस्थान
कर्नाटक
उत्तर प्रदेश
असम
Note: राजस्थान राइट टू हेल्थ बिल विधेयक लाने वाला देश का पहला राज्य होगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को राइट टू हेल्थ को संविधान के मूल अधिकारों में शामिल करने का सुझाव दिया है। गहलोत सरकार राज्य विधानसभा में राइट टू हेल्थ विधेयक लाने की तैयारी कर रही है। इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। विधेयक पारित होने के बाद कानून बनेगा। कानून बनने के बाद प्रत्येक नागरिक का इलाज करना और उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए सरकार कानूनी तौर पर बाध्य होगी।

7. टोक्यो पैरालंपिक खेलों 2020 के उद्घाटन समारोह में कौन भारत के ध्वजवाहक बने?
बजरंग पुनिया
दीपा मालिक
टेक चंद
जोगिंदर सिंह बेदी
Note: टोक्यो पैरालंपिक खेलों 2020 के उद्घाटन समारोह में भला फेक एथलीट टेक चाँद भारत के ध्वजवाहक बने।

8. भारत ने अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के मिशन को क्या नाम दिया?
ऑपरेशन सेना शक्ति
ऑपरेशन देवी शक्ति
ऑपरेशन शिव शक्ति
ऑपरेशन टारगेट शक्ति
Note: भारत ने अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के मिशन को ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ नाम दिया है।


Advertisement

Speedo Typing Software

RSMSSB LDC Live Typing Test!


Free Download




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10