1. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने नॉएडा में शूटिंग रेंज का नाम किसके नाम पर रखने का फैसला किया है?
Note: नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज का नामकरण शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर के नाम पर किया जाएगा। चंद्रो तोमर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज़ थी, हाल ही में कोरोना से इनका निधन हो गया था।
2. राजस्थान में कोरोना का डेल्टा+ वैरिएंट का पहला मरीज किस जिले में मिला है?
Note: कोरोना के डेल्टा+ वैरिएंट का राजस्थान में पहला केस बीकानेर में सामने आया है, जहां एक 65 वर्ष की महिला में इस वरियंट के मिलने की पुष्टि हुई है।
3. राजस्थान सरकार ने प्रदेश में बिजली उत्पादन करने वाली किस थर्मल पावर की दो इकाइयों को 30 जून से बंद करने का आदेश दिया है?
बरसिंगसर लिग्नाइट बिजलीघर
Note: कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन की 110-110 मेगावाट की दो पुरानी इकाइयों को राजस्थान सरकार ने 30 जून से चरणबद्ध तरीके से बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
4. रॉयटर्स इंस्टीट्यूट डिजिटल न्यूज रिपोर्ट-2021 में भारत का कौनसा स्थान है?
Note: रॉयटर्स इंस्टीट्यूट डिजिटल न्यूज रिपोर्ट-2021 में भारत को 46 देशों में 31वां स्थान मिला है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 38 फीसदी भारतीयों को ही खबरों पर भरोसा है। डिजिटल न्यूज रिपोर्ट 2021 में फिनलैंड शीर्ष पर है। फ़िनलैंड में, 65% लोगों को ख़बरों पर भरोसा है।
5. हुरुन रिपोर्ट व एडेलगिव फाउंडेशन की सूची में 20वीं सदी के दुनिया के सबसे परोपकारी शख्स कौन बने हैं?
Note: टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा "हुरुन रिपोर्ट" व 'एडेलगिव फाउंडेशन" सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनके दान का वर्तमान मूल्य लगभग $102.4 बिलियन है। वह वैश्विक परोपकारी लोगों की शीर्ष 10 सूची में एकमात्र भारतीय हैं।
6. जीनोम सिक्वेन्सिंग की सुविधा विकसित करने में देश का पहला राज्य कौनसा है?
Note: जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जीनोम सिक्वेन्सिंग (अनुवांशिकी अनुक्रमण) की सुविधा शुरू की गई है। इसके साथ ही राज्य स्तर पर पूर्ण जीनोम सिक्वेन्सिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है।