1. राजस्थान के किस नेता को "इलेट्स वर्ल्ड एजुकेशन लीडर ऑफ द ईयर" अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
भंवर सिंह भाटी
सचिन पायलट
अशोक गहलोत
गोविंद सिंह डोटासरा
Note: कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विभिन्न नवाचारों को उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को "ईलेट्स वर्ल्ड एजुकेशन लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड" से सम्मानित किया गया है।

2. DRDO ने अग्नि सीरीज की कौनसी मिसाइल का ओडिशा में सफल परीक्षण किया है?
अग्नि-III
अग्नि-II
अग्नि प्राइम
अग्नि अपग्रेड
Note: DRDO ने अग्नि सीरीज की अग्नि प्राइम मिसाइल का ओडिशा में सफल परीक्षण किया है। अग्नि सीरीज की अग्नि प्राइम मिसाइल पूरी तरह से कंपोजिट मैटेरियल से बनी है। इस मिसाइल की स्ट्राइक रेंज 1000 से 1500 किलोमीटर के बीच है।

3. "स्मार्ट सिटी अवॉर्ड्स-2020" में देश के 100 शहरों में इंदौर के साथ कौन-सा शहर पहले स्थान पर रहा है?
सूरत
नागपुर
जयपुर
कोलकाता
Note: देश के 100 स्मार्ट शहरों में गुजरात के सूरत व मध्यप्रदेश के इंदौर को स्मार्ट सिटी अवॉर्ड-2020 से नवाजा गया है। स्मार्ट सिटी अवॉर्ड्स-2020 में देश के 100 शहरों में इंदौर और सूरत पहले स्थान पर रहे है।

4. भारत का आधिकारिक ओलंपिक सॉन्ग "लक्ष्य तेरा सामने हैं" किसने गाया है?
सलीम मर्चेंट
मोहित चौहान
ए आर रहमान
अमित त्रिवेदी
Note: मोहित चौहान ने "लक्ष्य तेरा सामने है" नामक गीत को कंपोज़ किया है तथा गाया है। टोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले, भारत ने आधिकारिक ओलंपिक थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया है।


5. आरोग्यम हेल्थ केयर बिजनेस लोन किस बैंक ने लांच किया है?
BOI
ICICI
PNB
SBI
Note: देश के सबसे बड़े बैंक SBI (State Bank of India) ने हेल्‍थकेयर सेक्‍टर को मदद देने के लिए एक नया बिजनेस लोन प्रोडक्‍ट 'आरोग्यम हेल्थकेयर बिजनेस लोन' लॉन्‍च किया है।

6. हाल ही में 9वें एशियाई मंत्रीस्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा?
भारत
बेलारूस
चीन
इथियोपिया
Note: भारत अगले साल 9वें एशियाई मंत्रिस्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

7. जनजातीय मामलों के मंत्रालय के साथ किसने "निष्ठा-क्षमता निर्माण कार्यक्रम" के लिए काम करने का घोषणा की है ?
ICSE
NCERT
WHO
वित्त मंत्रालय
Note: जनजातीय मामलों के मंत्रालय और NCERT ने "निष्ठा-क्षमता निर्माण कार्यक्रम" के लिए साथ में काम करने का घोषणा की है।

8. हाल ही में खोजी गई मानव प्रजाति ‘नेशेर रामला होमो’ (Nesher Ramla Homo) के अवशेष किस देश में खोजे गए हैं?
ईरान
इजरायल
इराक़
ऑस्ट्रेलिया
Note: पुरातत्वविदों ने इज़रायल के रामला शहर के पास नई मानव प्रजातियों के अवशेषों की खोज की है। इस अध्ययन के अनुसार, इन अवशेषों का मिलान होमो जीनस की किसी भी ज्ञात प्रजाति से नहीं किया जा सकता है, जिसमें आधुनिक मानव होमो सेपियन्स शामिल हैं। अनुमान है कि ‘नेशेर रामला होमो’ प्रजाति लगभग 4,20,000 से 1,20,000 ईसा पूर्व पहले इज़रायल और उसके आसपास रहती थी।


9. देश का पहला राज्य जो रेबीज मुक्त राज्य बन गया है?
सिक्किम
जम्मू कश्मीर
गोवा
केरल
Note: गोवा में पिछले 3 वर्षों में रेबीज का एक भी केस न होने के कारण गोवा को भारत का पहला रेबीज मुक्त राज्य घोषित किया है।




GK Test Series

Rajasthan GK Test Series #42

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #41

Time: 2 min. & Total Questions: 10


Rajasthan GK Test Series #40

Time: 2 min. & Total Questions: 10