Most trusted typing software of India.
SSC CHSL, SSC CGL, RSMSSB LDC, RRB NTPC, Rajasthan High Court and More!
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड शीघ्रलिपिक (Stenographer) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 21.03.2021 को किया गया था। इसी क्रम में उक्त पदों के लगभग 12 गुणा अभ्यर्थियों को परीक्षा के द्वितीय चरण (फेज-II) (आशुलिपि परीक्षण) में सम्मिलित करने हेतु अस्थाई रूप से सूचीबद्ध किया गया है। परीक्षा के द्वितीय चरण (फेज-II) (आशुलिपि परीक्षण) की परीक्षा के लिए अलग से बोर्ड की वेबसाईट पर सूचित किया जाएगा।
परीक्षा के द्वितीय चरण हेतु सफल घोषित किये गए अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, कट माक्र्स, विषयवार/भागवार प्रष्नों का विवरण एवं प्राप्तांकों की गणना करने का सूत्र आप इस लिंक से देख सकते हैः- RSMSSB STENO RESULT